Stree 2 Box Office Collection: वीकेंड में धमाल मचा रही 'स्त्री 2', जल्द 200 करोड़ में लेगी एंट्री, जानिए अब तक का कलेक्शन
स्त्री 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है इसके बाद अब फिल्म के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की अपडेट सामने आ रही है।;
Stree 2 Box Office Collection: बॉलीवुड की कॉमेडी हॉरर फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस से धमाका मचा रही है वही 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है इसके बाद अब फिल्म के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की अपडेट सामने आ रही है।
रविवार को पहले हाफ में बटोरे 49 करोड़
आपको बताते चलें कि, आज वीकेंड में संडे को फिल्म का सिनेमाघरों में चौथा दिन बेहद शानदार रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की संडे को रात 9.40 बजे तक 49.04 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.
संडे को अब तक कमाए 49 करोड़ से ज्यादा
स्त्री 2 संडे टेस्ट में भी पास होती हुई नजर आ रही है. संडे को फिल्म का सिनेमाघरों में चौथा दिन है. फिल्म ने अपने रिलीज के चौथे दिन भी सभी को हैरान कर दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की संडे को रात 9.40 बजे तक 49.04 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। स्त्री 2 ने शनिवार को तीसरे दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. जबकि चौथे दिन फिल्म की कमाई 180 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है।
200 करोड़ क्लब में मचाएगी धमाल
आपको बताते चलें कि, फिल्म का अब तक टोटल कलेक्शन 184.59 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म की निगाहें संडे को 200 करोड़ रुपये के आंकड़े पर टिकी हुई हैं। फिल्म का कलेक्शन शुक्रवार की वजह शनिवार शुक्रवार की वजह शनिवार को काफी शानदार काफी शानदार रहा है।