कर्नूल/स्वदेश वेब डेस्क। भारत ने आज आंध्र प्रदेश के कुर्नूल फायरिंग रेंज से पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल प्रणाली का तीसरा सफल परीक्षण फायरिंग है जिसे भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है। मिसाइल ने हमले के मोड में लक्ष्य को मारा और लक्ष्य को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
देखें वीडियो ...
The missile was fired from a tripod and target was simulated to be a functional tank. The missile hit the target in the top attack mode and completely destroyed the target. https://t.co/FOZcwmbliE
— ANI (@ANI) September 11, 2019