सुमित अंतिल ने 3 बार वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ रचा इतिहास, भाला फेंक में जीता गोल्ड मेडल

Update: 2021-08-30 12:15 GMT

टोक्यो। भारत के लिए पैरालंपिक में आज कदिन बेहद शानदार रहा है। शूटर अवनि लेखरा के बाद जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाया है। इसी के साथ यह भारत के लिए अब तक का सबसे सफल पैरालंपिक बन गया है।  सुमित ने फाइनल मुकाबले में 68.55 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया।  

सुमित ने आज प्रदर्शन के दौरान तीन बार विश्व रिकार्ड तोड़ा।  उन्होंने अपने पहले प्रयास में 66.95 मीटर भाला फेंक कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। दूसरे प्रयास में में 68.08 मीटर भाला फेंककर  अपने बनाए हुए रिकार्ड को तोड़ डाला।  इसके बाद पांचवें राउंड में 68.55 मीटर भाला को फेंक कर तीसरी बार अपना बनाया हुआ वर्ल्ड रिकार्ड तोड़कर इतिहास रच दिया।  

संदीप चौथे स्थान पर - 

ऑस्ट्रेलिया के मिशल ब्यूरियन ने 66.29 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता और स्पोर्ट क्लास F44 में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। श्रीलंका के दुलन कोडिथुवाक्कू ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।  भारत के दूसरे खिलाड़ी संदीप चौधरी अपने बेस्ट के साथ चौथे स्थान पर रहे।

Tags:    

Similar News