Team India Return : इस तारीख को होगी टीम इंडिया की वतन वापसी, तूफान बेरिल के कारण हो रही देरी
Team India Return : जय शाह द्वारा व्यवस्थित विमान से बारबाडोस में फंसे भारतीय मीडिया के सदस्य भी आएंगे।;
Team India Return
Team India Return : दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतने के बाद बारबाडोस में फंसी हुई है। स्पेशल चार्टेड विमान सभी खिलाड़ियों को लेकर भारत मौटेगा। तूफान बेरिल के कारण लौटने में देरी हो रही थी। अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, टीम इंडिया 4 जुलाई को भारत लौटेगी, टीम को लेकर एक विशेष विमान सुबह-सुबह दिल्ली पहुंचेगा। बीसीसीआई के जय शाह द्वारा व्यवस्थित विमान से बारबाडोस में फंसे भारतीय मीडिया के सदस्य भी आएंगे।