Murder Mystery Solved: तेलंगाना के व्यापारी की हत्या की गुत्थी सुलझी, करोड़ों की संपत्ति के लिए पत्नी ने करवाई हत्या

Update: 2024-10-28 05:24 GMT

Telangana Businessman Murder Case Solved

Telangana Businessman Murder Case Solved : तेलंगाना के कारोबारी की हत्या की गुत्थी कर्नाटक पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में कारोबारी की पत्नी समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि, कारोबारी की हत्या उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति की वजह से हुई है। संपत्ति लेने के लिए कारोबारी की प्लान बनाकर हत्या कर दी गई। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, रमेश की हत्या उसकी पत्नी निहारिका ने 8 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए की थी। इस मामले में दो साथियों डॉ निखिल और अंकुर राणा को भी गिरफ्तार किया गया है। कोडागू जिले के कॉफी एस्टेट में जली हुई लाश मिलने के बाद पुलिस ने 8 अक्टूबर को इस मामले की जांच शुरू की थी।

पुलिस ने बताया कि, रमेश की निजी संबंधों को लेकर और जानकारी जुटाने के लिए कोडागू पुलिस ने तेलंगाना के अधिकारियों से संपर्क साधा। जांच आगे बढ़ने के बाद पुलिस का शक निहारिका, डॉक्टर निखिल और अंकिर राणा पर गया। इसके बाद जब पुलिस ने निहारिका से पूछताछ की, तो उसने अपराध की बात कबूल कर ली।

पेशे से इंजीनियर निहारिका कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में काम करने के दौरान उसका नाम एक घोटाले में सामने आया था, जिसके चलते उसे गिरफ्तार भी किया गया था। रिहा होने के बाद वह बेंगलुरु लौट आई और 2018 में रमेश से शादी की थी। इसके बाद रमेश उसकी महंगी जीवनशैली पर लगातार खर्च करता रहा। हालांकि, बाद में दोनों के बीच तनातनी हुई इसी बीच एक दिन निहारिका ने 8 करोड़ रुपये की मांग की और रमेश ने इनकार कर दिया।

पुलिस का कहना है कि नाराज होकर निहारिका ने अंकुर के साथ मिलकर प्लान बनाया। पुलिस ने बताया है कि उसने कथित तौर पर रमेश को हैदराबाद के उप्पल बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी। कथित तौर पर निहारिका और उसके साथी शव को करीब 840 किमी दूर कोडागू पहुंचाया। इसके बाद रमेश के शव को कंबल में लपेटकर कॉफी के बगान में आग लगा दी। खास बात है कि निहारिका ने रमेश के गुमशुदा होने के भी शिकायत दर्ज कराई थी।

Tags:    

Similar News