नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान खुद को किस तरह प्रकृति के करीब रखा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह से लेकर रात तक लगातार बैठक कर काम का निपटारा करने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन फुर्सत के पल में वह दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग यानी प्रधानमंत्री आवास में मौजूद मोर को खाना खिलाना नहीं भूलते हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने आज एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अलग-अलग दिन मोर को दाना खिलाते हुए दिख रहे हैं।
पीएम मोदी ने मन की बात में वादा भी किया था कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने वक्त किस तरह बताए इस बारे में अपना वाीडियो साझा करेंगे। पूर्व में भी पीएम मोदी मोर के साथ वक्त गुजारते हुए दिख चुके हैं। जब वह लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर एक्सरसाइज करते हैं तो मोर उनके पास घूमते हुए देखे जा सकते हैं।
वीडियो में मोर कभी प्रधानमंत्री आवास के अंदर तो कभी लॉन में दिख रहा है, जहां पीएम मोदी बड़े ही सहज भाव से उसे दाना खिला रहे हैं। पीएम मोदी ने वीडियो साझा करते हुए एक कविता भी लिखी है।
मोर पर पीएम मोदी द्वारा शेयर की गई कविता:
भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।
रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज।
जीवात्मा ही शिवात्मा,
अंतर्मन की अनंत धारा
मन मंदिर में उजियारा सारा,
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता।