कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर, तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक वी को मिली मंजूरी

Update: 2021-04-12 10:49 GMT

नईदिल्ली।  देश में कोरोना संकमण के कहर के बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है।  सूत्रों के अनुसार रूस द्वारा निर्मित स्पुतनिक वी भारत में इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी मिल गई है।  सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के बाद मंजूरी पाने वाली यह तीसरी वैक्सीन है।  

भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन का निर्माण करने वाली डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने इसेक उपयोग के लिए पिछले सप्ताह आवेदन किया था।  जिसे लेकर आज हुई आज विशेषज्ञ समिति की बैठक में मंजूरी दे दी गई। बताया जा रहा है की स्पूतनिक वी द्वारा  विशेषज्ञ समिति के सामने पेश की गई परिक्षण रिपोर्ट में प्रभावकारिता दर 91.6 फीसदी दी है।  कंपनी न यूएई, भारत, वेनेजुएला और बेलारूस में अपने तीसरे चरण का परीक्षण कर रही है।

माना जा रहा है की स्पूतनिक वी के को मंजूरी मिलने के बाद भारत में वैकसीन की कमी को लेकर चल रही शिकायतें दूर हो जाएंगी।  साथ ही बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाने में सहायता मिलेगी।  जिससे माहमारी पर नियंत्रण पाना आसान हो जाएगा।  

Tags:    

Similar News