Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! 1 जनवरी से नए समय पर दौड़ेंगी सारी ट्रेनें, जारी हो जाएगा नया TAG सिस्टम

जनवरी में नया TAG सिस्टम जारी हो जाएगा। सिस्टम के लागू होने से सारी ट्रेनों के टाइम टेबल भी बदलने वाले हैं।

Update: 2024-12-28 13:54 GMT

New TAG System: साल 2024 के खत्म होने में जब कुछ दिन ही बाकी है वहीं पर नए साल से कई चीजें बदलने वाली है। भारतीय रेलवे ने भी नए साल से आगामी महाकुंभ को देखते हुए बड़ी तैयारी कर ली है। इसके चलते जनवरी में नया TAG सिस्टम जारी हो जाएगा। सिस्टम के लागू होने से सारी ट्रेनों के टाइम टेबल भी बदलने वाले हैं।

31 दिसंबर तक लागू रहेगा मौजूदा टाइम टेबल

आपको बताते चलें कि, ट्रेन्स एट ए ग्लांस (टीएजी) का 44वां एडिशन 31 दिसंबर, 2024 तक मौजूदा टाइम टेबल के मुताबिक संचालित होता रहेगा। बताया जा रहा हैं कि, पिछले साल भारतीय रेलवे की ओर से पब्लिश ऑल इंडिया रेलवे टाइम टेबल 1 अक्टूबर को लागू हुआ। बताया जा रहा हैं कि, 'ट्रेन एट ए ग्लांस' (TAG) ऑपरेटिंग टाइम टेबल आमतौर पर हर साल 30 जून तक रेल मंत्रालय जारी करता है और अपडेटेड टाइम टेबल 1 जुलाई से प्रभावी होता है।

महाकुंभ के शुरू होने वाली ट्रेनें 

आपको बताते चलें कि, जनवरी में महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है तो इसके मद्देनजर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) यात्रियों को उच्च स्तरीय की सुविधाएं मिलने वाली है। बताया कि , 3,000 से ज्यादा स्पेशल फेयर वाली ट्रेनें चलाने के अलावा, एक लाख से ज्यादा लोगों को आश्रय देने की योजना पर भी काम चल रहा है। त्रिवेणी संगम के बगल में एक आलीशान टेंट सिटी, महाकुंभ ग्राम IRCTC ने बनाया है।

क्या होता है TAG 

आपको बताते चलें कि, टीएजी में महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है, जिसमें रूट मैप, स्टेशन इंडेक्स, ट्रेनों के बारे में जानकारी, महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच ट्रेनें, स्टेशन कोड इंडेक्स, ट्रेन नंबर इंडेक्स और ट्रेन नाम इंडेक्स जैसी चीजें भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News