यात्रीगण कृपया ध्यान दें: बदल गया ट्रेन बुकिंग का समय, अब इतने दिन पहले करवाना होगा रिजर्वेशन

Update: 2024-10-17 09:45 GMT

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के बीच रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। टिकट बुकिंग यानी रिजर्वेशन के नियमों के तहत पहले 120 दिन पहले टिकट बुक करने होते थे लेकिन अब यह बी यह नियम बदल गए हैं। अपनी ट्रिप प्लान करने के पहले आपको रेलवे द्वारा बदले गए नियमों के बारे में भी जान लेना चाहिए।

रेल मंत्रालय ने ट्रेनों में आरक्षण (Reservation) को लेकर बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने अग्रिम टिकट आरक्षण की अवधि को 120 दिन से घटाकर 60 दिन किया है। आगामी 1 नवंबर 2024 से यह नियम लागू होंगे। यानि 1 नवंबर से टिकटों का एडवांस रिजर्वेशन 60 दिनों (यात्रा की तिथि को जोड़कर) तक ही किया जा सकेगा।

जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर तक की गई रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। रेलवे द्वारा बदले गए नियम नवंबर से लागू होंगे। रेलवे द्वारा नियम में परिवर्तन का यह निर्णय क्यों किया गया इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जारी आदेश में भी यह नहीं बताया गया है कि, रेलवे द्वारा यह निर्णय क्यों लिया गया।

 

Tags:    

Similar News