फैशन शो के रैंप वॉक में चमके ये केंद्र सरकार के दो मंत्री, हर कोई देखकर रह गया हैरान
फैशन शो में केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार भी रैंप वॉक करते नजर आए।
Minister Fashion Show: फैशन शो में अत्याधुनिक रैंप वॉक के नजारे तो हम अक्सर देखते रहते हैं लेकिन बीते दिन का फैशन शो बड़ा ही अजीब नजर आया। जहां पर फैशन शो में केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार भी रैंप वॉक करते नजर आए। जहां पर हर किसी ने इन मंत्रियों को इस तरह देखा हर कोई हैरान रह गया। बता दें कि,फैशन शो भारत मंडपम में तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव के दौरान शनिवार को हुआ, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजनीति से हटकर किसी मॉडल से कम नहीं लगे सिंधिया
आपको बताते चलें कि,राजनीति से हटकर फैशन शो में सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला है। जब वे रैंप वॉक के लिए आए तो किसी प्रोफेशनल मॉडल से कम नहीं लग रहे थे। वहीं साथ में सुकांत मजूमदार भी क्रीम की जैकेट पहने हुए थे। फैशन शो में सिंधिया ने क्रीम कलर के फैशनेबल चमचमाता एरी सिल्क के जैकेट के साथ गले में लाल कलर के मफलर को स्टाइलिश लुक में पहना था। इस शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस महोत्सव में मंत्रियों ने दिखाया जलवा
आपको बताते चलें कि,पहली बार 6 से 8 दिसंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव मनाया जा रहा है इस तीन दिनों के कार्यक्रम में यह पूर्वोत्तर भारत के उस विशाल सांस्कृतिक भंडार पर प्रकाश डालता है, जो पारंपरिक कला, शिल्प और सांस्कृतिक प्रथाओं की एक श्रृंखला को एक साथ एक श्रृंखला को एक साथ लाता है। इस दौरान ही आयोजित कार्यक्रम में मंत्रियों ने अपना जलवा दिखाया।