MP Elephant Death: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के मामले में यादव सरकार का बड़ा एक्शन, की ये कार्रवाई
प्रदेश में 10 हाथियों की मौत का मामला गरमाया हैं वहीं पर आज रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ .मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है।
उमरिया। मध्य प्रदेश में इन दिनों उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब तक हुई 10 हाथियों की मौत का मामला गरमाया हैं वहीं पर आज रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ .मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसमें दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
सीएम यादव रिव्यू बैठक के बाद लिया एक्शन
आज रविवार को उमरिया में हुए हाथियों की मौत के मामले में सीएम डॉ मोहन यादव ने वन विभाग की बैठक ली। जहां अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। रिव्यू मीटिंग के बाद बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के डायरेक्टर गौरव चौधरी और एसडीओ फतेसिंह निनामा को निलंबित कर दिया। उसके अलावा एक अन्य कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में एलिफेंट टॉस्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए। बताया गया कि, फतेसिंह निनामा ने जांच रिपोर्ट में लापरवाही बरती, जिसके चलते उनपर कार्रवाई की गई है।
क्या था मामला
इस मामले की बात करें तो प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और हाथी की मौत हो गई थी जिसके बाद अब तक कुल 9 हाथियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 हाथी का इलाज जारी है। इस मामले में वहीं अधिकारियों की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है।