UK Election Results 2024: 400 पार हुई लेबर पार्टी, PM ऋषि सुनक ने स्वीकार की हार, कीर स्टार्मर को दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी हार को कबूल कर लिया है और कीर स्टार्मर को जीत की बधाई भी दी है।

Update: 2024-07-05 06:22 GMT

UK Election Results 2024: ब्रिटेन में आज यानी शुक्रवार को वोटों की गिनती चालू है। अब तक जो नतीजे आए हैं उसमें सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी बहुत पीछे चल रही है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी हार को कबूल कर लिया है और कीर स्टार्मर को जीत की बधाई भी दी है।

एग्जिट पोल के अनुरूप विपक्षी लेबर पार्टी 14 साल बाद अपनी प्रचंड जीत की ओर बढ़ गई है। अब तक 650 सीटों में से 626 सीटों के नजीते आ गए हैं जिसमें लेबर पार्टी को 406 सीटों में जीत मिली है जबकि सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी को मात्र 112 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, लिबरल डेमोक्रेट्स ने अभी तक 67 सीटों, स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने 8 सीटों और रिफॉर्म यूके ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। 29 सीटें अन्य के नाम भी गई हैं। 24 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं।

ऋषि सुनक ने अपने संसदीय क्षेत्र रिचमंड और नॉर्दर्न एलर्टन में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं माफी मांगता हूं और इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं।' ऋषि सुनक ने कहा कि 'लेबर पार्टी ने इस चुनाव में जीत हासिल की है और मैंने कीर स्टार्मर को फोन कर उनकी जीत पर बधाई दी। आज, सत्ता शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से स्थानांतरित हो जाएगी।'

सुनक ने आगे कहा कि 'मैं कंजर्वेटिव पार्टी के कई अच्छे, मेहनती उम्मीदवारों की हार की जिम्मेदारी लेता हूं, जो आज रात अपनी कोशिशों, अपने स्थानीय रिकॉर्ड और अपने समुदायों के प्रति समर्पण के बावजूद हार गए। मुझे इसका दुख है। मैंने बतौर प्रधानमंत्री अपना सौ फीसदी देने की कोशिश की। अब मैं लंदन जाऊंगा, जहां मैं प्रधानमंत्री का पद छोड़ने से पहले आज रात के परिणाम के बारे में और अधिक बताऊंगा।'

Tags:    

Similar News