काबुल। अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान द्वारा अफगान और विश्व समुदाय से किए सभी वाडे तोड़ दिए है। अब शासन की आड़ में आतंकी साजिशों को रचे जाने का शक भी यकीन में बदलता जा रहा है। आज अफ़ग़ानिस्तान से एक विमान को हाइजेक करने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की यूक्रेन के विमान को काबुल में हाईजैक कर लिया गया है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री के अनुसार, रविवार को विमान अपने लोगों रेस्क्यू करने के लिए काबुल एयरपोर्ट पहुंचा था।जहाँ से कुछ हथियारबंद लोगों ने आज मंगलवार को हाइजेक कर लिया है , इसमें 83 लोग यात्री सवार है। उनका दावा है की इस विमान में युकेरें नागरिक नहीं है। इसे कुछ हथियारबंद लोग अज्ञात यात्रियों के साथ काबुल से ईरान की ओर ले गए है। उन्होंने बताया कि अफगान में फंसे हमारे लोगों को बचाने के लिए हमारे तीन और प्रयास भी नाकामयाब हुए हैं, क्योंकि हमारे लोगों को एयरपोर्ट नहीं आने दिया जा रहा है।
ईरान का इंकार -
वहीँ ईरान के मंत्री अब्बास असलानी ने कहा कि यह विमान उनके मशहाद एयरपोर्ट पर आया था, लेकिन ईधन भरने के बाद तुरंत ही यूक्रेन की ओऱ रवाना हो गया है। उन्होंने कहा की यूक्रेन का विमान हमारे देश में नहीं है।