केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 8 यूट्यूब चैनल किए ब्लॉक, दिखा रहे थे देश विरोधी कंटेंट
नईदिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को आईटी नियम, 2021 के तहत भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार करने वाले आठ यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिया है।
ब्लॉक किए गए चैनलों में 7 भारतीय और 1 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल है। इन यूट्यूब चैनलों के 114 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं और इनके कुल 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लॉक किए गए इन यूट्यूब चैनलों से फेक एंटी-इंडिया कंटेंट को मोनेटाइज किया जा रहा था।
इनमें 12.90 लाख सब्सक्राइबर वाले लोकतंत्र टीवी, यूएंडवी टीवी, एम रजवी, गौरवशाली पवन मिथलांचल, सीटॉप 5 टीएच, सरकारी अपडेट और सबकुछ देखो चैनल शामिल है। इसके साथ एक पाकिस्तानी चैनल न्यूज की दुनिया को भी ब्लॉक किया गया है। इन सभी चैनल के लाखों में सब्सक्राइबर हैं।