केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, दाऊद के नाम पर मांगी फिरौती

Update: 2023-01-14 10:19 GMT

नईदिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके  नागपुर स्थित कार्यालय पर किसी अज्ञात ने कॉल कर धमकी दी है। शिकायत मिलने के बाद नागपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी कॉलर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर धमकी देने के लिए तीन बार कॉल किया।  ये तीनों कॉल शनिवार सुबह 1.25 बजे और 11.32 बजे और 12.32 बजे आए थे। कॉलर ने डी गैंग के सरगना दाऊद के नाम पर  100 करोड़ की रकम मांगी गई है। 

नितिन गडकरी की सुरक्षा बढ़ाई गई - 

नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि नितिन गडकरी को तीन धमकी भरे फोन कॉल आए थे। डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी। एक विश्लेषण चल रहा है। मौजूदा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Tags:    

Similar News