UP Monsoon Session : अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार, महाकुंभ पर होगा फोकस, विपक्ष ने कसी कमर
UP Monsoon Session : उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होगा और 2 अगस्त तक चलेगा।;
UP Monsoon Session : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 29 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सेशन में अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस बजट के जरिए प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के लिए धनराशि आबंटित की जाएगी। जल्द ही उत्तरप्रदेश में उप चुनाव भी होने वाले हैं इसे देखते हुए अनुपूरक बजट को तैयार किया जा रहा है। इधर विपक्ष ने भी कमर कस ली है। उत्तरप्रदेश विधानसभा के इस मानसून सत्र में सरकार को कांवड़ समेत कई मुद्दों पर घेरा जाएगा।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होगा और 2 अगस्त तक चलेगा। सरकार का वित्त विभाग अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में जुटा है। इस अनुपूरक बजट में कई योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस समय उत्तरप्रदेश में सियासी पारा काफी हाई है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र भी काफी दिलचस्प होने वाला है।
आक्रामक रहेगा विपक्ष :
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्षी नेताओं की सक्रियता और बढ़ गई है। उत्तरप्रदेश भाजपा द्वारा भी खराब प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही है। वहीं उत्तरप्रदेश में जल्द ही दस सीटों पर उपचुनाव भी होने वाले हैं। इसे देखते हुए विपक्ष काफी आक्रामक होने वाला है। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद सबसे बड़ा मुद्दा है।
अखिलेश यादव के बिना सपा कैसे घेरेगी सरकार को :
उत्तरप्रदेश विधानसभा का यह सत्र इसलिए भी ख़ास है क्योंकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अब सांसद बन गए हैं। इस तरह अब वे विधानसभा की कार्रवाई में भाग नहीं लेंगे। अब बिना अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी किस तरह सरकार को घेरेगी। विपक्ष की क्या स्ट्रेटेजी होगी यह देखने लायक होगा।