UPPSC Protest: RO- ARO परीक्षा पर आयोग के फैसले पर छात्रों ने दिखाई नाराजगी, कहा- पूरा न्याय चाहिए
UPPSC Protest: यूपी पीसीएस प्री एक्जाम को लेकर आयोग ने अपना फैसला सुना दिया है l;
UPPSC Protest: पिछले चार दिनों ने प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर छात्र यूपी पीसीएस प्री एक्जाम के नार्मलाईजेशन की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं l छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए आज यानी 14 नवंबर को लोक सेवा आयोग ने अपना पहले का फैसला पलट दिया l फैसला पलटते हुए आयोग ने इसके विश्लेषण और जांच के लिए एक नई समिति का गठन किया है l बता दें कि इस प्रदर्शन को देखते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर संज्ञान लिया है l सीएम ने आयोग को एक दिन में PCS Pre परीक्षा 2024 को लेकर छात्रों से संवाद और समन्वय कर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है l
आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं छात्र
बता दें कि आज आए आयोग के फैसले के बाद भी प्रदर्शन कर रहे छात्र आंदोलन खत्म करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं l दरअसल प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने RO- ARO परीक्षा पर आए आयोग के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है l उन्होंने कहा कि यह आयोग इसीलिए बताया गया है ताकि हमारी मांगों को टरकाया जा सके l छात्रों ने यह भी कहा कि वो बार बार धरना देने नहीं आयेंगे उन्हें अभी पूरा न्याय चाहिए l
छात्रों ने क्या कहा
अपनी मांगों को लेकर अभी भी प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि आयोग कोई भी परीक्षा कराए तो उसे One Day One Shift में कराए l और उन्हें जब तक इस बात का आश्वासन नहीं मिल जाता वो पीछे हटने वाले नहीं हैं l