जयपुर: 10 छात्रों के बेहोश होने के बाद उत्कर्ष कोचिंग की बिल्डिंग सील, सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप...
जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में रविवार को हुए हादसे के बाद सोमवार सुबह जयपुर नगर निगम ने कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि रविवार को क्लास के दौरान गैस जैसी अजीब गंध से 10 छात्र अचानक बेहोश हो गए थे। इनमें से दो की हालत फिलहाल गंभीर है।
क्या हुआ था रविवार को?
The horrifying incident at Jaipur’s #Utkarsh_Coaching exposes the harsh reality of India’s coaching mafia.
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) December 15, 2024
Hundreds of students crammed into spaces meant for half their number, collapsing health standards, and authorities remain silent.
Parents, trapped in a system obsessed with… pic.twitter.com/daN1tD7ZBL
बताया जा रहा है कि रविवार शाम क्लास के दौरान छात्रों ने अचानक गैस जैसी गंध महसूस की और इसके कुछ ही मिनटों में 10 छात्र बेहोश हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने छात्रों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस और एफएसएल टीम ने तुरंत जांच शुरू कर सेंटर से सैंपल लिए।
गंध का कारण: सीवरेज या कोई स्प्रे?
शुरुआती जांच में गटर की गंध को वजह बताया गया था। महेश नगर थाने की एसएचओ कविता शर्मा ने कहा कि दम घुटने के कारण छात्रों की तबीयत बिगड़ी। हालांकि, नगर निगम ने इस थ्योरी को खारिज कर दिया है। नगर निगम के एक अधिकारी ने संभावना जताई कि किसी ने क्लास में स्प्रे छिड़का हो सकता है। हालांकि, एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी
नगर निगम की जांच में पता चला कि कोचिंग सेंटर में सिर्फ एक एंट्री और एग्जिट गेट है, जिससे छात्रों को बाहर निकालने में परेशानी हुई। निगम ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना है और जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि कोचिंग ने अन्य सुरक्षा नियमों का पालन किया या नहीं।
छात्रों का प्रदर्शन
बिल्डिंग सील होने से कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र नाराज हैं, खासतौर पर रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने कोचिंग सेंटर के बाहर धरना प्रदर्शन किया है।
पांच सदस्यीय जांच समिति कोचिंग सेंटर में घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। एफएसएल रिपोर्ट और निगम की जांच के आधार पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी।