Uttarakhand ByPoll Result: उत्‍तराखंड में कांग्रेस ने चौंकाया, बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों सीटों पर भाजपा को करारा झटका...

Uttarakhand ByPoll Result: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। आज Uttarakhand ByPoll के Result सामने आए और कांग्रेस ने इन दोनों सीटो पर जीत हासिल कर ली।;

Update: 2024-07-13 09:46 GMT

Uttarakhand ByPoll Result: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। आज Uttarakhand ByPoll के Result सामने आए और कांग्रेस ने इन दोनों सीटो पर जीत हासिल कर ली।

मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बद्रीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बद्रीनाथ और मंगलौर निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमशः 49.80 प्रतिशत और 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ था।

बद्रीनाथ सीट जीते कांग्रेस प्रत्‍याशी लखपत बुटोला


बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी लखपत बुटोला को 28261 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के प्रत्‍याशी राजेंद्र भंडारी को 22937 वोट ही मिल पाए हैं। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी बुटोला ने 5224 से वोट से बड़ी जीत हासिल की है।

बद्रीनाथ विधानसभा सीट से अपनी जीत पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने कहा, "बद्रीनाथ की जनता का मैं बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं... तमाम लोग जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से न्याय की इस लड़ाई में मेरा साथ दिया है, उन्हें इसका श्रेय जाता है।"

मंगलौर सीट जीते कांग्रेस प्रत्‍याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन


मंगलौर सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 31727 वोट से मिले हैं तो वहीं भाजपा के प्रत्‍याशी करतार सिंह भड़ाना को 31305 वोट ही मिल पाए हैं। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी करतार सिंह ने 422 वोट से जीत हासिल की है।

मंगलौर विधानसभा सीट से अपनी जीत पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने कहा “लोगों के दिल जीतने की कोशिश कीजिए, बूथ जीतने की कोशिश मत कीजिए”-


Tags:    

Similar News