Sonu Nigam: राजस्थान के राजनेताओं पर भड़के दिग्गज सिंगर सोनू निगम, कहा - " अगर ऐसा है तो आया मत करो"

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने राजस्थान के राजनेताओं के व्यवहार को लेकर भड़कते हुए बयान जारी किया है।

Update: 2024-12-10 12:15 GMT

Sonu Nigam: राजस्थान में बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम अपना कॉन्सर्ट बीते दिनों परफॉर्म कर रहे थे उस दौरान राजनेताओं के व्यवहार को लेकर उन्होंने भड़कते हुए बयान जारी किया है। दरअसल वे राजनेताओं के प्रति खासे नाराज नजर आ रहे हैं उन्होंने वीडियो के जरिए बात कही है। बता दें कि, सिंगर सोनू निगम ‘राइजिंग राजस्थान’ में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। उस दौरान का वाकया शेयर किया है।

क्या है मामला

बताया जा रहा हैं कि, राजस्थान में इन दिनों ‘राइजिंग राजस्थान’ को लेकर कई बड़े आयोजन हो रहे हैं यहां सिंगर सोनू निगम का भी कॉन्सर्ट था जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई बड़े नेता और विदेशी डेलिगेट्स शामिल हुए थे. पर सोनू परफॉर्म कर ही रहे थे कि सीएम शर्मा और तमाम नेता वहां से उठ कर चल दिए। इस पर सिंगर नाराज हो गए और बयान दिया है।

सोशल मीडिया के जरिए कही बात 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए अपने वीडियो में सोनू निगम कहते हैं, “अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं. जयपुर में. अभी अभी खत्म किया है. बहुत सारे अच्छे लोग आए थे. राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए दुनिया के कोने कोने से डेलिगेट्स आए थे. सीएम साब (भजनलाल शर्मा) थे. खेल मंत्री थे. काफी लोग थे. अंधेरे में मैं सबको देख भी नहीं पाया. बहुत लोग थे. शो के बीच में मैंने देखा कि सीएम साब और बाकी लोग जो थे, वो सब उठकर चले गए. उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे वो भी चले गए.” यहां राजनेताओं से अपील करते हुए कहा कि, अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे, तो बाहर के लोग क्या करेंगे. वो भी क्या सोचते होंगे।रुकना नहीं हुआ करे तो आया ही मत करो।

Tags:    

Similar News