विहिप का समरसता सम्मेलन: विनायक राव बोले-परशुराम और राम को जाति में बांटने वाले अज्ञानी, क्षत्रिय कुल की थीं मां रेणुका...

विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय सह संगठन महामंत्री ने कहा, जाति पर नहीं करें मतभेद और मनभेद

Update: 2024-09-29 15:11 GMT

आज पिहानी रोड स्थित जेके ग्रैंड रिसॉर्ट में विश्व हिंदू परिषद ने समरसता सम्मेलन एवं समरसता भोज आयोजित किया। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सह संगठन महामंत्री विनायक राव, मुख्य अतिथि रिटायर्ड जज विमल जैन, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डॉक्टर ईश्वर चंद्र वर्मा, सांसद जय प्रकाश, ब्लॉक प्रमुख संघ प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी, रविदासी राम कुमार वर्मा, संतोष कुमार वाल्मीकि, प्रजापति ब्रह्माकुमारी संस्था से रोशनी मंचस्थ रहे। अध्यक्षता डॉ. सीपी कटियार ने की।

कार्यक्रम की प्रस्तावना विहिप जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने रखी। मुख्य वक्ता विनायक राव ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का कथन दोहराया। कहा, हिंदू समाज को संक्रमण काल एक होने की जरूरत है। जाति पर आपस में मतभेद व मनभेद नहीं करें। लोगों ने आज भगवान परशुराम व भगवान राम को भी जाति में बांट रखा है, उन अज्ञानियों को पता ही नहीं, परशुराम की माता रेणुका चंद्रवंशी क्षत्रिय कुल की थीं। मुख्य वक्ता ने कहा, हजारों वर्ष पुरानी कुंभ की प्रथा में जाति विशेष के स्नान का कोई दिन नहीं है। पूर्व में जाति व्यवस्था नहीं थी, कुंभ से बड़ा उदाहरण नहीं है। अब समय है कि हिंदू जनमानस एक साथ ’हिन्दव: सोदरा: सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत्, मम दीक्षा हिन्दू: रक्षा, मम मंत्र: समानता’ का मंत्र साध कर चलें

विनायक राव ने कहा, सब हिन्दू भाई है, कोई हिन्दू पतित नहीं है। हिंदुओं की रक्षा ही मेरी दीक्षा है, समानता ही मेरा मंत्र है, इस रास्ते पर चलें। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सीपी कटियार ने आगत हिंदू जनमानस का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। आरएसएस जिला प्रचारक रवि, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक सिंह, पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर, विहिप कार्याध्यक्ष मोहित, जिला मंत्री गौरव, नवल माहेश्वरी, जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सीतू, कोषाध्यक्ष कैलाश नारायण गुप्ता, सुनील शुक्ला, नीतू गुप्ता, कंचन गुप्ता, कुसुमलता, हिमांशु, प्रचार प्रसार प्रमुख अक्षतानन्द (मनु), संपर्क प्रमुख नागेन्द्र, विभाग संपर्क प्रमुख सुशील, विपिन सिंह, अनिल सिंह, व संघ विचार परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन की बेला में सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रतिनिधि रजनीश कुमार त्रिपाठी, विकास सिंह, सोनू सिंह बखरिया, ब्रह्मानंद दीक्षित सहित और तमाम लोगों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

...और समरसता सम्मेलन आभाहीन करने का हुआ प्रयास

विहिप के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को आभाहीन करने के लिय एक प्रांत पदाधिकारी ने पूरी ताकत झोंक दी। लेकिन, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी और जिला कार्याध्यक्ष मोहित मिश्रा ने कार्यक्रम को जबरदस्त तरीके से आयोजित कर विरोध कर रहे प्रांत पदाधिकारी को माकूल जवाब दे दिया। इन प्रांत पदाधिकारी ने पिछले दिनों बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर शहर में रैली निकाली थी।

 

Tags:    

Similar News