उपराष्ट्रपति ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा - राज्यसभा में माइक ऑफ नहीं होता

राहुल गांधी ने लंदन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में कहा था कि कि संसद में विपक्षी सदस्यों को बोलने नहीं दिया जाता;

Update: 2023-03-11 12:48 GMT

नईदिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बिना नाम लिए आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जमकर निशाना साधा।  उन्होंने कांग्रेस द्वारा संसद में विपक्षी नेताओं को बोले से रोके जाने वाले आरोपों का जवाब दिया।  कहा कि हमारे देश में राष्ट्रवाद की कमी कभी नहीं रही। इस मामले में हमारा डीएनए दुनिया में सबसे मजबूत है। कुछ लोगों ने भारत की प्रतिष्ठा को कुंठित करने की ठान ली है।

उन्होंने आगे कहा, "ये कहते हैं कि राज्यसभा में माइक ऑफ रहता है. कोई बाहर जाकर कहता है कि माइक बंद किया जाता है. यह कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं?"राज्यसभा में आज तक माइक ऑफ नहीं हुआ है। वे देश के बाहर जाकर कहते हैं कि संसद में माइक बंद कर दिया गया जबकि देश के अंदर इमरजेंसी के समय संकट आया था। उस दौरान माइक भी बंद हुआ था। वह दिन अब कभी नहीं आ सकता। '

उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि "देश के अंदर या बाहर जो कोई भी ऐसा कहता है, वह देश का अपमान है. अगर मैं इस मुद्दे पर चुप रहता हूं तो संविधान का गलत पक्ष बनूंगा." धनखड़ ने आगे कहा, "मैं राजनीति में पक्षपातपूर्ण रुख में शामिल नहीं हूं, ना ही मैं कोई हितधारक हूं. लेकिन मैं संवैधानिक कर्तव्य में विश्वास करता हूं." उन्होंने कहा, "अगर मैं मौन हो गया तो इस देश के लोकतंत्र पर विश्वास करने वाले अधिकांश लोग हमेशा के लिए खामोश हो जाएंगे।" 

उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि "हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम वाली है. 2047 में भारत विश्व गुरु होगा. इस पर भी लोगों की छाती पर कितना सांप लोटता होगा." उपराष्ट्रपति ने भारत की G20 अध्यक्षता का जिक्र करते हुए कहा, "इस समय भारत जी20 का अध्यक्ष है जो कि भारत के लिए गौरव का विषय है।"

राहुल गाँधी का आरोप - 

बता दें कि राहुल गांधी ने लंदन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में कहा था कि कि संसद में विपक्षी सदस्यों को बोलने नहीं दिया जाता। उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं।  

Tags:    

Similar News