New Year 2025: नए साल पर कुछ लोगों को लग सकता हैं झटका, इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा वॉट्सएप
चुनिंदा स्मार्टफोन में अगर आप स्मार्टफोन में पुराने वर्जन चला रहे हैं तो आपके फोन में वॉट्सएप नहीं काम करने वाला है।
New Year 2025: नए साल की शुरुआत जहां पर आने वाले दिन एक जनवरी से होने वाली है वहीं पर नए साल के पहले दिन कई चीजें बदल भी जाएगी। व्हाट्सप्प को लेकर बड़ी अपडेट मिली है कि, 1 जनवरी 2025 से चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल्स को वॉट्सऐप सपोर्ट करना बंद करे देगा यानी अगर आप स्मार्टफोन में पुराने वर्जन चला रहे हैं तो आपके फोन में वॉट्सएप नहीं काम करने वाला है।
इन फोन में नहीं चलेगा वॉट्सऐप
1 जनवरी से जिन फोन में वॉट्सऐप नहीं चलेगा, उनमें Samsung Galaxy S3, Motorola Moto G, HTC One X, और Sony Xperia Z जैसे पॉपुलर मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा Samsung Galaxy Note 2, Samsung Galaxy S4 Mini, Motorola Razr HD, और Moto E 2014 में वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा।
जानिए क्यों बंद हो जाएगा वॉट्सएप
बताया जा रहा हैं कि, वॉट्सएप के नए अपडेशन के अनुसार जो एंड्रॉयड फोन Android 4.0 (KitKat) या इससे पुराने वर्जन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं, तो नए साल से वॉट्सऐप ऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा। फोन के अलावा टेबलेट पर भी वॉट्सएप सपोर्ट नहीं करने वाला है इसका ध्यान यूजर को रखना जरूरी है। जब भी नए अपडेट्स या फीचर आते हैं, तो वो ज्यादातर नए और मॉडर्न स्मार्टफोन में ही काम करने के काबिल होते हैं। पुराने में सपोर्ट नहीं होता है। इसके लिए आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए।