Aloevera on Face: चेहरे पर डायरेक्ट एलोवेरा लगाने से हो सकती है 4 बड़ी परेशानी, जानें डिटेल्स

Aloevera on Face: चेहरे पर सीधे एलोवेरा जेल लगाने से नुकसान भी हो सकता है जानिये इसके बारे में l

Update: 2025-01-03 13:09 GMT

Aloevera on Face: एलोवेरा को चेहरे के लिए सबसे सही माना जाता है l एलोवेरा लगाने से चेहरे पर एकदम ताजगी आ जाती है l इसे चेहरे पर नमी बनाए रखने के लिए लगाया जाता है l कुछ लोग अपने चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं l लेकिन कई लोगों का फेस ऐसा भी होता है जो अगर थोड़ी देर के लिए भी एलोवेरा जेल लगा लेते हैं तो उन्हें जलन होने लगती है l और कई लोगों का फेस तो ऐसा भी होता कि अगर वो एलोवेरा जेल लगा लें तो उनके चेहरे पर दाने निकल आतें हैं l जानिये अगर आप अपने चेहरे पर सीधे एलोवेरा जेल लगाते हैं तो उसका क्या असर पड़ता है l 

चेहरे पर एलर्जी 

कई लोगों का फेस ऐसा भी होता है कि अगर वो चेहरे पर एलोवेरा लगाते हैं तो उन्हें एलर्जी हो जाती है l क्योंकि एलोवेरा में मौजूद लेटेक्स चेहरे पर एलर्जी ला सकते हैं l जिसे लगाने से चेहरे पर खुजली और सूजन जैसी समस्या आ जाती है l इसीलिए अगर आपको ऐसा होता है तो एलोवेरा का इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें l 

त्वचा में जलन 

एलोवेरा में कुछ ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं जो चेहरे पर जलन पैदा करते हैं l अगर आपके भी चेहरे पर एलोवेरा लगाने से जलन होती है तो इसे आप बिल्कुल भी न लगाएं l क्योंकि ऐसी स्थिति में एलोवेरा लगाने से चेहरे पर चुभन होने लगती है l 

चेहरे पर सनलाइट सेंसिटिविटी होना 

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अगर एलोवेरा को लग लेते हैं तो उन्हें सनलाइट सेंसिटिविटी हो जाती है l यानी कि अगर वो बाहर धूप में निकलते हैं तो उनका चेहरा पूरा लाल हो जाता है l और उससे सर्नबर्न की भी दिक्कत होती सकती है l 

चेहरा ड्राई होना 

कई लोगों के चेहरे ऐसे होते हैं कि अगर वो रोज एलोवेरा लगाएं तो उनका चेहरा ड्राई होती जाता है l इसीलिए कोशिश करें कि इसे बेसन, टमाटर का जूस या गुलाब जल के साथ मिलाकर ही लगाएं l 

Tags:    

Similar News