Maharashtra News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र रेलवे को दिए 23 हजार करोड़ रुपए, मॉडर्न बनेंगे रेलवे स्टेशन
महाराष्ट्र के 132 रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न और आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य को अब तक 2,105 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए जा चुके हैं।;
Maharashtra Railway Budget: महाराष्ट्र राज्य को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र को बड़ी सौगात दी है। इसमें मध्य रेलवे जोन और दक्षिणी मध्य रेलवे जोन के तहत आने वाले महाराष्ट्र रेलवे के लिए 23,778 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के 132 रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न और आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य को अब तक 2,105 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए जा चुके हैं।
रेलवे में कितना किया निवेश
आपको बताते चलें कि, देशभर में रेलवे में कुल 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिसमें से 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये केवल सुरक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अलावा मुंबई उपनगरीय रेलवे के लिए 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इसके अलावा, 700 से 800 करोड़ रुपये की लागत से नए ट्रैक बिछाए जाएंगे।
लोकल ट्रेन को लेकर लिया फैसला
इसके अलावा मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन को लेकर भी बजट का आबंटन किया है। मुंबई में ट्रेनें के संचालन, रेलवे लाइन के कार्यों के विस्तार और स्टेशनों को अपग्रेड करने की जानकारी है। मुंबई में लगभग 300 लोकल ट्रेनें चल रही हैं। मुंबई सेंट्रल से बोरीवली तक छठी रेलवे लाइन का कार्य जल्द शुरू होगा, केवल मुंबई में ही 16,400 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं।केंद्र सरकार ने 2025-26 के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे कनेक्टिविटी के लिए 10,440 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. केंद्र सरकार ने 2014 से असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 1,824 किलोमीटर नई पटरियों का निर्माण किया है।