Women's T20 WC 2024: विश्वकप के पहले भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन, वॉर्मअप मैच में वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया
रविवार को खेले गए वॉर्मअप मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हरा दिया।;
Ind w Vs Wi w: महिला T20 विश्व कप 2024 के पहले भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। रविवार को खेले गए वॉर्मअप मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हरा दिया। मैच दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड 2 में हुआ।
जेमिमा ने खेली अर्धशतकीय पारी
वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट 23 रन में ही खो दिया लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स के 52 रनों के बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 141 बनाएं। वेस्टइंडीज की कप्तान मैथ्यूज 4 विकेट झटके। यास्तिका भाटिया ने 24 रन बनाए।
पूजा वस्त्राकार ने दिखाया दमखम
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। जिसमें चिनेले हेनरी के नाबाद 59 रन भी शामिल थे। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 3, दीप्ति शर्मा ने 2 और आशा शोभना व रेणुका सिंह ठाकुर ने 1- 1 विकेट लिए।