पहलवानों ने जंतर-मंतर पर बिताई रात, कहा- सभी राजनीतिक दलों का स्वागत है
पहलवानों का कहना है कि वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं
नईदिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना दूसरे दिन भी जारी है। सभी पहलवानों ने रविवार की रात दिल्ली के जंतर-मंतर में फुटपाथ पर बिताई। ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया, सखी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य ने एक वीडियो जारी कर लोगों से आंदोलन से जुड़ने की अपील की /
ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि अभी शिकायत किए हुए 48 घंटे से ज्यादा हो गया मगर अभी तक FIR नहीं हुई है। इस बार सभी का स्वागत है। कोई भी पार्टी(भाजपा, कांग्रेस, AAP) आए, सभी का स्वागत है। WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के बीच पुलिस ने उनकी(प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की) शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है।
वहीँ विनेश फोगाट ने देर रात सड़क पर सोते हुए पहलवानों की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने लिखा, पोडियम से फुटपाथ तक? आधी रात खुले आसमान के नीचे न्याय की आस में। विनेश ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने उनका मानसिक उत्पीड़न किया है। उन्होंने कहा कि वो आत्महत्या के बारे में भी सोच रही थी।पहलवानों का कहना है कि वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और बृजभूषण को बर्खास्त किए जाने तक अपना विरोध जारी रख सकते हैं।