उपचुनावों के लिए भाजपा ने बनाई समिति, सिंधिया को मिली जिम्मेदारी

Update: 2020-06-08 08:53 GMT

भोपाल।प्रदेश में कोरोना संकट के बीच भाजपा ने उपचुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है।  बीजेपी ने 24 विधानसभा सीटों में प्रभारियों की नियुक्ति के बाद अब उपचुनाव के लिए संचालन समिति और प्रबंध समिति की घोषणा की है। ये दोनों समितियां उपचुनाव में संचालन और प्रंबधन का काम देखेंगी। संचालन समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शामिल किया गया है।

सिंधिया पहली बार किसी समिति में शामिल-

ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहला बार भाजपा की किसी समिति में शामिल किया गया है। भाजपा में शामिल होने के बाद ये पहला मौका है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने कोई जिम्मेदारी दी है। जिन 22 सीटों में उपचुनाव होना है उसमें से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग की हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया इस उपचुनाव में भाजपा के सबसे बड़े चेहरे हैं।

संचालन समिति में कौन-कौन

संचालन समिति में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 22 नेता शामिल हैं। इस समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ और मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News