वीडी शर्मा का कांग्रेस की लिस्ट पर हमला, कहा - अपराधियों को दिए टिकट, 144 में से 54 उम्मीदवारों पर दर्ज है केस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कथन को सही साबित कर दिया है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अपराधीकरण की गारंटी हैं।;

Update: 2023-10-16 14:55 GMT

भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष 

भोपाल। मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आते ही एक ओर जहां पार्टी के अंदर ही विरोध शुरू हो गया है।  वहीं भारतीय जनता पार्टी भी दागी प्रत्याशियों को टिकट देने के लिए जमकर हमला बोल रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज सोमवार को कांग्रेस कि सूची पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बताएं की अपराधियों को टिकट क्यों दिया ? कांग्रेस ने साबित कर दिया है कि वह भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अपराधीकरण की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें से 54 नेता दागदार हैं।इनमें ऐसे-ऐसे अपराधी शामिल हैं, जिन पर माता-बहनों के उत्पीड़न, छेड़छाड़, दुष्कर्म और भ्रष्टाचार से लेकर कई तरह के गंभीर आरोप हैं।कांग्रेस ने अपने नेताओं के भांजे-भांजी, भाई-भतीजे तथा समधियों को भी टिकट दिये हैं।कांग्रेस ने अपनी इस सूची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कथन को सही साबित कर दिया है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अपराधीकरण की गारंटी हैं। 

शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले की एक भी सीट डिक्लेयर नहीं की है। इससे लगता है कि या तो जिले के कांग्रेस विधायक नकारा हैं, या जनता कांग्रेस से नाराज है, या फिर कांग्रेस हार के डर से फैसला नहीं कर पा रही है।  शर्मा ने कहा कि टिकट वितरण के बाद जिस तरह से दिग्विजय सिंह ने इस्तीफे का नाटक किया और आरोप एक भाजपा कार्यकर्ता पर लगाया है, सुर्खियों में बने रहने के लिए मि. बंटाढार इसी तरह की हथकंडेबाजी पहले भी करते रहे हैं और यही कांग्रेस के नेताओं का मूल चरित्र है, लेकिन इन्हें जवाब देने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता मैदान में तैयार हैं।

1093 मंडलों में दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे सम्मेलन-  

उन्होंने बताया कि शक्ति उपासना के पर्व नवरात्रि की अवधि में शक्ति अधिष्ठात्री के साथ-साथ लोकतंत्र के अमृतकाल के अनुष्ठान के लिए पूरे प्रदेश में आगामी 17, 18 और 19 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में शक्ति सम्मेलन आयोजित करेगी। हर बूथ पर पार्टी नेतृत्व की उपस्थिति में कार्यकर्ता प्रचंड बूथ विजय की प्रतिज्ञा लेंगे। 

प्रदेश के 1093 मंडलों में 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से एक साथ इन समम्मेलनों की शुरुआत होगी। सभी 12 हजार शक्ति केंद्रों पर होने वाले इन सम्मेलनों में पार्टी का पूरा नेतृत्व, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री गण, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही शक्ति केंद्र की टोली, बीएलए, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति के सदस्य, अर्ध पन्ना प्रमुख सहित बूथ का हर कार्यकर्ता इन सम्मेलनों में उपस्थित रहेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इन सम्मेलनों में कार्यकर्ताओं को ‘सम्पदा’ (सम्मान, पहचान, दायित्व) कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों के दौरान कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की मंशा के अनुरूप प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट हासिल करने की रणनीति और माइक्रो मैनेजमेंट प्लान बनाएंगे। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर विजय की प्रतिज्ञा लेंगे।


Tags:    

Similar News