उज्ज्वला योजना गरीब माताओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाने का अभियानः मुख्यमंत्री

Update: 2021-09-18 16:26 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को जबलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब माताओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाने वाला अभियान है। इस अभियान के तहत आज मध्यप्रदेश में 5 लाख रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत मध्यप्रदेश को मिले 17 लाख लक्ष्य के तहत शेष बचे 12 लाख कनेक्शन जल्द प्रदान किये जायेंगे। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के द्वितीय चरण में योजना का दायरा बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। साथ ही गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए दिन-रात काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने जीवन के लिए आवश्यक रोटी, मकान, स्वास्थ्य से जुड़ी केंद्र सरकार की योजनाओ का विस्तार से जिक्र किया।

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोविड संकट के दौरान गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लगभग 7 माह का मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2023 तक गरीबो के लिए पक्के मकान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में इस वर्ष 8 लाख प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में अब घर-घर पानी पहुंचाने की अभिनव योजना जल जीवन मिशन के तहत भी कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा निःशुल्क इलाज - 

मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी और लोकप्रिय योजना आयुष्मान भारत निरामयम योजना की चर्चा करते कहा कि प्रत्येक परिवार को इस योजना के तहत 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक 2 करोड़ आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जा चुका है तथा आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य सतत कार्य जारी है। इस योजना के तहत अब चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में भी पात्र आयुष्मान कार्ड धारियों को भी नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा। 

मंच से उज्जवला योजना के हितलाभ वितरित - 

कार्यक्रम के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अतिथियों ने मंच से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के द्वितीय चरण के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मंच से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों में रेनू कोटिया, शाबाना बेगम, सोनू बेन, ज्योति प्रजापति, निशा कुशवाहा शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News