फर्जी कॉल सेंटर का मामला: आरोपियों से सांठगांठ के आरोप में थाना प्रभारी सहित चार निलंबित…

Update: 2025-03-06 08:30 GMT

भोपाल। ऐशबाग इलाके में संचालित कॉल सेंटर से ठगी करने के मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं करने और आरोपियों से सांठगांठ के आरोप में पुलिस आयुक्त हरिनारायाण चारी मिश्र ने थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मीयों को निलंबित कर दिया है।

उधर, इसी मामले में पुलिस की एक टीम ने निलंबित किए गए एएसआई पवन रघुवंशी को बुधवार को पांच लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसके यहां छापा भी मारा। जिसमें उसके घर से करीब 15 लाख रुपए के साथ लैपटॅाप और कुछ अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान भी मिला है। रघुवंशी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 23 फरवरी को ऐशबाग इलाके में एक कॉल सेंटर पर छापा मारा था। कॉल सेंटर के जरिए लोगों को लालच देकर ठगी की जाती थी। छापा पड़ते ही मौके पर कॉल सेंटर संचालक अफजल खान फरार हो गया था।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर में देरी की गई और जब पुलिस ने मुख्य आरोपी के बेटे को गिरफ्तार तो उस भी महज धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया था, जिसकी वजह से उसे आसानी से जमानत मिल गई।

इसके बाद जब अधिकारियों को आरोपी से पुलिस सांठगांठ का शक हुआ तो मामले ने तब तूल पकड़ा। इसके बाद कॉल सेंटर संचालक अफजल और उसकी बेटी पर एफआईआर दर्ज की गई।

बुधवार को इस मामले में पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र ने थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल, एएसआई मनोज कुमार, पवन रघुवंशी और प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निलंबन की कार्रवाई की। अब तक पुलिस इस मामले में कॉल सेंटर से जुड़े आठ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

Tags:    

Similar News