Raksha Kawach: मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग छात्राओं ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए बनाया 'रक्षा कवच', गलत तरीके से छूने पर लगता है झटका
जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत जिज्ञासा स्टार्टअप की दो इंजीनियरिंग छात्राओं रिया शिव और अदिति शर्मा ने यह खास जैकेट तैयार कियी है।
Raksha Kawach:जबलपुर। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से निपटने और आपातकालीन समय में उन्हें सुरक्षित रखने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो इंजीनियरिंग छात्राओं ने एक 'किलर' जैकेट तैयार की है। यह जैकेट एक सर्किट से जुड़ी है और एक मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा संचालित होती है। बटन दबाने पर यह महिलाओं के चारों ओर एक 'रक्षा कवच' (ढाल) में बदल जाएगी, जो इसे छूने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को झटका देगी।
जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत जिज्ञासा स्टार्टअप की दो इंजीनियरिंग छात्राओं रिया शिव और अदिति शर्मा ने यह खास जैकेट तैयार की है। इन महिला उद्यमियों ने कहा कि कॉलेज जाने के लिए रोजाना 40 किलोमीटर की यात्रा के दौरान उन्हें छेड़छाड़ की कई घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जिसने उन्हें इस तरह की जैकेट तैयार करने के लिए प्रेरित किया।
इस जैकेट के काम करने के तरीके के बारे में बताते हुए लड़कियों ने बताया कि एक महिला को बस इसे पहनना है। अगर कोई उसे गलत इरादे से छूता है, तो उसे जेब में लगा बटन दबाना है और इससे 3 से 5 एम्पियर की शॉकवेव निकलेगी। इसी तरह जैकेट एक मोबाइल एप्लीकेशन से भी जुड़ी है। जैसे ही लड़की खतरे को भांपकर बटन दबाएगी, शॉकवेव के अलावा पांच आपातकालीन संपर्कों को एसओएस संदेश भी जाएगा, जिससे वे सतर्क हो जाएंगे।
इस एप्लीकेशन में पुलिस कंट्रोल सहित पांच सदस्यों के नंबर स्टोर किए जा सकते हैं। फिलहाल जैकेट की कीमत करीब 2699 रुपये है। लड़कियों ने बताया कि अगर जैकेट का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाए, तो इसकी कीमत कम होने की उम्मीद है, जिससे समाज के ज्यादातर वर्ग इसे खरीद सकेंगे। इनक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप की मैनेजर श्वेता नामदेव ने इस विचार को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह सुरक्षा जैकेट खासकर देर रात अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।