भोपाल। भारतीय जनता पार्टी आज प्रदेश में र्चुअल रैली कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रैली को संबोधित करेंगे। मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल काे एक साल पूरा होने पर इस वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है की इस रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी चंबल एक्सप्रेस वे का भावना है कि इस दौरान नितिन गडकरी चंबल प्रोग्रेस वे की घोषणा कर सकते हैं।
इस रैली में सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित एक लाख से अधिक लोग ऑनलाइन शामिल होंगे। इसके माध्यम से बीजेपी लॉकडाउन के दौरान भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है, साथ ही लोगों तक अपनी उपलब्धियां और योजनाएं भी पहुंचा रही है।