सिंधिया स्कूल का 125वां स्थापना दिवस आज से, प्रधानमंत्री का होगा भव्य स्वागत, ‘जय हो’ ध्वनि के साथ होगा अभिवादन

युवा छात्रों से करेंगे संवाद, विद्यालय में करेंगे पौधरोपण;

Update: 2023-10-21 03:00 GMT

ग्वालियर। सिंधिया स्कूल फोर्ट के 125वें स्थापना समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे जो इस पद पर रहते हुए आ रहे हैं। अभी तक कोई प्रधानमंत्री स्कूल के समारोह में नहीं आया है। यही कारण है कि सिंधिया स्कूल प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत करेगा। प्रधानमंत्री के किले पर आगमन के साथ ही छात्रों का घुड़सवार दल उनका स्वागत कर उन्हें अंदर एन्ट्री कराएगा। इसके बाद ‘जय हो’ थीम पर संगीत के बीच मोदी युवा छात्रों से मिलेंगे। करीब दो घंटे प्रधानमंत्री मोदी सिंधिया स्कूल में रहेंगे। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। यह जानकारी शुक्रवार को सिंधिया स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह, उप प्रचार्या स्मिता चतुर्वेदी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

उन्होंने प्रधानमंत्री का परिचय विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों सिंधिया स्कूल के अध्यापकों, विद्यालय परिवार के सदस्यों तथा वरिष्ठ छात्रों से कराया जाएगा। विद्यालय के संबंध में प्रदर्शित प्रदर्शनी में बच्चे विद्यालय से संबंधित पांच मुख्य विषय से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। वे विषय है-विद्यालय का इतिहास, समग्र शिक्षा, व्यक्तित्व-रूपांतरण, अस्ताचल, समाज सेवा व फोर्ट बायोस्फियर। उसके बाद प्रधानमंत्री विद्यालय में बनने वाले मल्टीपर्पज स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स की भी आधारशिला रखेंगे। स्मृति स्वरुप पौधरोपण भी करेंगे। फिर मंच पर तैयार बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री के समक्ष सिंधिया स्कूल का विद्यालय गीत और उत्सव गीत प्रस्तुत किया जाएगा।

पूर्व छात्र को मिलेगा माधव अवार्ड

प्रधानमंत्री द्वारा विद्यालय व सदन से संबंधित पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक वर्ष विद्यालय का सर्वोच्च सम्मान माधव अवार्ड एक ऐसे पूर्व छात्र को दिया जाता है जो देश और विदेश में अपना नाम कमा चुके हैं और समाज सेवा तथा लोक कल्याण से किसी न किसी तरह जुड़े हुए हैं। यह पुरस्कार भी प्रधानमंत्री के द्वारा एक पूर्व छात्र को प्रदान किया जाएगा। अंत में एक नृत्य नाटिका अस्ताचल का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे।

यह होंगे शामिल

सिंधिया स्कूल के 125 वें स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र प्रसाद, सांसद विवेक शेजवलकर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भारत सिंह कुशवाहा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सिंधिया स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यगण, देश के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, देश विदेश से आए अनेक पूर्व छात्र, सिंधिया स्कूल के वर्तमान छात्र गण उपस्थित रहेंगे।

पहले दिन यह होंगे कार्यक्रम

-21 अक्टूबर को सुबह एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।

-जिसमें 1998 के सीनियर स्कूल पी फैक्ट दवारा विद्यालय का झंडा फहराया जाएगा। इसमें शैक्षिक रूप से सर्वश्रेष्ठ छात्र को एकेडमिक ब्लेजर प्रदान किया जाएगा। स्कूल में प्रकाशित होने वाले विभिन्न पत्रिकाओं का अनावरण भी किया जाएगा। सुबह 10.30 बजे एकेडमिक ब्लॉक में छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार की कलाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। शाम के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News