विद्यार्थी परिषद ने महाराज बाड़े पर चलाया कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान

मास्क नहीं लगाने वालों को यमराज बन कर विद्यार्थी ने दी यमलोक में ले जाने की चेतावनी

Update: 2021-04-09 14:32 GMT

ग्वालियर। शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज महाराज बाड़े पर कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।  जिसमें एक विद्यार्थी ने कोरोना वायरस बना हुआ मास्क पहनकर आम लोगों को कोरोनासंक्रमण से ग्रसित होने की चेतावनी दी। वहीँ दूसरी ओर एक विद्यार्थी ने यमराज बनकर  मास्क ना पहनने वालों को यमलोक में ले जाने की चेतावनी दी। 

इसके आलावा अभियान में मेडिकल के विद्यार्थीयों ने मास्क वितरित कर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक किया। अभाविप के महानगर मंत्री अनमोल व्यास ने बताया कि यह अभियान सोमवार से आगामी 1 माह तक ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा व कोरोना व वैक्सिनेशन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।

Tags:    

Similar News