किलागेट से हजीरा के बीच टूटेंगे भवन, खुद ही तोडऩे का दिया जाएगा समय

सेवानगर में अब मशीनों से तोड़ रहे मकान;

Update: 2022-11-23 01:00 GMT
  • किलागेट-हजीरा रोड़ पर छह माह पहले जारी हो चके नोटिस
  • सेवा नगर में अधिकारी आज करेंगे निरीक्षण

ग्वालियर/वेब डेस्क। सडक़ चौड़ीकरण को लेकर सेवानगर-किलागेट में तुड़ाई के बाद नगर निगम अमले ने किलागेट से हजीरा तक तुड़ाई के लिए 37 भवनों को नोटिस जारी कर उन पर क्रॉस के निशान लगा दिए गए है। जबकि इन भवन स्वामियों को छह माह पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अब निगम अधिकारी सिर्फ खुद ही तोडऩे का समय देने क मूड में दिखाई दे रहे है। हालांकि पहले 18 मीटर तक चौड़ाई प्रस्तावित होने पर लगभग 184 मकान इस दायरे में आ रहे थे, लेकिन अब चौड़ाई कम होने से ये संपत्तियां बच गई हैं।


उधर सेवानगर से किलागेट तक तुड़ाई के लिए दिए गए दो दिन की मोहलत खत्म हो चुकी है। अब निगम अधिकारी बुधवार को इस क्षेत्र निरीक्षण कर यह देखेंगे कि कितने लोगों ने अपने मकानों को तोड़ा है। जिन लोगों ने अपने मकानों को नहीं तोड़ा होगा उनके मकानों पर गुरुवार को निश्चित कार्रवाई की जाएगी। मदाखल अधिकारी शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जाएगा।


अब मशीनों से तोड़ रहे मकान

विधायक सतीश सिकरवार के निर्देश पर किलागेट से सेवानगर के बीच लोगों को खुद ही मकानों को तोडऩे के लिए दो दिन का समय दिया गया था, मंगलवार को दो दिन की मोहलत खत्म होने के बाद लोगों में यह दहशत थी कि कहीं मदाखलत अमला तुड़ाई करने न आ जाए। ऐसे में लोगों ने बुधवार को मशीनों से अपने मकानों को तोड़ा। वहीं मकान दुकान पर तुडाई के बाद निकले मलबे को सडक़ पर डाल देने से पैदल निकलने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Tags:    

Similar News