Loksabha 2024 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 को ग्वालियर में लेंगे संभागीय बैठक

चारों लोकसभा क्षेत्र के 300 से अधिक नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।;

Update: 2024-02-22 19:45 GMT

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को ग्वालियर आएंगे। वे विशेष विमान से सुबह 10 बजे आगमन के बाद विमानतल से सीधे होटल आदित्याय पहुंचकर संभागीय बैठक लेंगे। जिसमें चारों लोकसभा क्षेत्र के तीन सौ से अधिक नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। श्री शाह के आगमन को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है।

ग्वालियर के क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह शुक्रवार को ग्वालियर आकर तैयारियां का जायजा लेंगे। वे ग्वालियर, मुरैना एवं भिंड में बैठकें लेंगे। ग्वालियर संभाग के प्रभारी विजय दुबे भी तैयारियों में जुटे हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के लिए भी श्री शाह ने प्रदेश का तूफानी दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश पैदा किया था। विशेषकर ग्वालियर चंबल में फोकस करने से यहां भाजपा फायदे में रही।

Tags:    

Similar News