जयविलास पैलेस करेगा अमित शाह की मेजबानी, सिंधिया संग महल में बिताएंगे डेढ़ घंटा
कांग्रेस ने अमित शाह के इस दौरे को लेकर सिंधिया पर निशाना साधा है।;
ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर आ रहे हैं। उनके दौरे की शहर में जोर शोर की तैयारियां चल रही हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं पूरे कार्यक्रम की बागडोर अपने हाथ में ले रखी है। वे मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम की समीक्षा कर अपडेट देख रहे है और निर्देश दे रहे हैं। गृहमंत्री शाह कल रविवार को एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। इस दौरे के दौरान वह सिंधिया राजवंश उनकी मेजबानी भी करेगा। बतौर मेहमान वह करीब डेढ़ घंटा जय विलास पैलेस में बिताएंगे, सिंधिया परिवार उनके शाही स्वागत की तैयारियों मे जुटा हुआ है। कांग्रेस ने अमित शाह के इस दौरे को लेकर सिंधिया पर निशाना साधा है।
गृहमंत्री के इस दौरे को लेकर भाजपा और प्रशासन से ज्यादा ज्योतिरादित्य सिंधिया फिक्रमंद नजर आ रहे है। उन्होंने अपने समर्थक मंत्रियों, विधायकों और कार्यकार्ताओं को कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सक्रिय कर दिया है।गृह मंत्री की आमसभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए उनके समर्थक लोगों को आने के लिए पीले चावल बांटकर आमंत्रित कर रहे है।
मराठा गैलरी का अवलोकन -
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। साल 2023 इस नए टर्मिनल के उद्घटान का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद शाह जय विलास पैलेस जायेंगे। यहां वे एक डॉक्यूमेंट गैलरी का अवलोकन भी करेंगे, जिसमें मराठों के शौर्य का प्रदर्शन किया गया है। अंत में वह सिंधिया के साथ शाही भोजन का आनंद लेंगे।
कांग्रेस ने साधा निशाना -
गृहमंत्री शाह के ग्वालियर दौरे और सिंधिया राजवंश के मेहमान बनने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि "सिंधिया जी भाजपा में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए अमित शाह को लेकर वे आ रहे हैं,"
भाजपा ने किया बचाव -
दूसरी और भाजपा अमित शाह के इस दौरे को ग्वालियर अंचल के लिए बेहद फायदेमंद बता रही है। प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है की भाजपा में ये एक साधारण से विषय है कि जब भी किसी बड़े नेता का प्रवस होता है वे स्थानीय नेता के घर जाते हैं सौजन्य भेंट करते हैं भोजन, अल्पाहार लेते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर में किसी के यहाँ भी जाएँ ये सौभाग्य का विषय है।
लोकसभा जाने का मार्ग खोज रहे -
बता दें की 2019 में गुना से लोकसभा चुनाव हारने के बाद से सिंधिया ग्वालियर में सक्रिय हो गए है। भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी ये सक्रियता और बढ़ गई है। राजनीतिक जानकारी इस सक्रियता के पीछे 2024 का आम चुनाव मान रहे है। उनका कहना है की ज्योतिरादित्य सिंधिया अगले लोकसभा चुनाव में ग्वालियर से टिकट के लिए दावेदारी करना चाहते है। इसलिए वे अमित शाह के दौरे के दौरान एयर टर्मिनल शिलान्यास से लेकर महल तक ले जाकर शक्ति प्रदर्शन करना चाहते है। ताकि भविष्य में लोक्सभा जाने की राह आसान हो जाए।