भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व सांसद अनूप मिश्रा हुए कोरोना संक्रमित
फेफड़ों में संक्रमण के बाद दिल्ली में भर्ती;
ग्वालियर। प्रदेश के साथ शहर में जारी कोरोना संक्रमण का कहर आमजनों के साथ नेता, एवं मंत्री भी लगातार संक्रमण का शिकार होते जा रहे है।अब पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद भाजपा नेता अनूप मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वदेश से हुई चर्चा में बताया की पिछले दिनों तबियत खराब होने के बाद जाँच कराई। जिसमें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के बाद इलाज के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने पिछले दिनों संपर्क में आये लोगों से क्वारंटाइन होने एवं जांच कराने की अपील की है।