मृतक के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व विधायक पर हमला, कांग्रेस पर आरोप

मुन्नालाल गोयल पर हुआ पथराव, सिर में 6 टांकें आये;

Update: 2020-06-09 11:31 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। शहर में एट्रोसिटी एक्ट के एक मामले में युवक की पांच लोगों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी। इसके बाद परिजनो ने शव को थाने के सामने रखकर हंगामा शुरू कर दिया।  इसी बीच पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करने पहुंचे पुर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के पर किसी ने हमला कर दिया।  

प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर आरोप 

Full View

हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल मौके पर पहुंचे। जहाँ किसी ने उनकी कार पर पत्थर फेक दिया। जिससे उनकी कार का कांच टूट गया। इसके बाद वह घटना स्थल से तुरंत निकल गए। बताया जा रहा है की हमला करने वाले लोगों ने मुन्नालाल गोयल पर पत्थर फेंके। अचानक हुए इस हमले के कारण गोयल को संभलने का वक्त नहीं मिला और वो घायल हो गए। हमले में गोयल के चेहरे और पैर में चोट आई है।ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। मुन्नालाल गोयल पर हमला करने वाले लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस हमलावरों की तलाश करने में जुट गई है। 

एट्रोसिटी एक्ट में गवाह युवक का की हुई थी हत्या -

दरअसल, शहर के थाना क्षेत्र में स्थित जाटव मोहल्ले रहने वाले एक युवक पारस जोहरी की पांच लोगों ने हत्या कर दी। वह एट्रोसिटी एक्ट के एक मामले में गवाह था। जिसके बाद इसी प्रकरण के आरोपियों ने उसकी देर रात घर में घुसकर धारदार हाथियार से हत्या कर दी थी। युवक की हत्या होने के बाद परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर शव की पड़ताल करवाई और उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को उचित कार्र वाई का भरोसा दिलाकर रवाना कर दिया। जानकारी मिलने के बाद गोयल सांतवा देने पहुँचे थे।  

Tags:    

Similar News