ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अशोकनगर की नेत्री अनीता जैन की बातचीत का ऑडियो वायरल होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस बीच शुक्रवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी और एक कार्यकर्ता के बीच हुई नोकझोंक का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह कार्यकर्ता को आंख फोड़ने की धमकी दे रही हैं। यद्यपि इमरती देवी ने इस तरह के ऑडियो को पूरी तरह से झूठा बताया है।
जानकारी के अनुसार इमरती देवी और धर्मेंद्र बघेल के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें बघेल यह कह रहे हैं कि उनके क्षेत्र समुदनपढा में हैंडपंप और ट्रांसफार्मर खराब है, उसे बदलवा दो। बातचीत करते करते वह यह भी बोल पड़े कि यहां आप की हवा बहुत खराब है, सिरोल में मुन्ना का हाल देख लिया। बस इतना सुनते ही इमरती भड़क कर बोलती हैं कि हेडपंप और डीपी कुछ नहीं लगेगी, हम तुम्हारी आंख फुड़वा देंगे। इसके बाद बघेल यह भी बोल रहे हैं कि कांग्रेस के वृंदावन बघेल ने कई बार शिकायतें की हैं, फिर भी समस्याएं नहीं निपटी। इस मामले में स्वदेश ने पूर्व मंत्री इमरती देवी से बात की तो उन्होंने इस तरह के किसी भी ऑडियो की जानकारी से इनकार किया। उनका कहना है कि उनकी किसी वघेल से कोई बात नहीं हुई। उन्होंने यह भी बताया कि धर्मेंद्र बघेल तो घाटीगांव का है।