ग्वालियर में बिक गए 95 प्रतिशत आवास, सीवरेज के पानी को बनाया खेती योग्य
ग्वालियर,न.सं.। शहर में नगर निगम द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अमृत योजना में किए गए कार्यो की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशंसा की है। भोपाल में आयोजित नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानपुर गिर्द में बनाए गए आवासों का मॉडल एवं अमृत योजना के तहत किए गए कार्य का स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे वहां पर पीएम आवास के बारे में सिटी प्लानर एवं पीएम आवास योजना के नोडल अधिकारी पवन सिंघल ने विस्तृत जानकारी दी। इसी प्रकार अमृत योजना के द्वारा किए गए कार्यो की कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई।
भोपाल में आयोजित जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में लगाए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के मॉडल पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नगर निवेशक पवन सिंघल ने बताया कि ग्वालियर में 400 करोड़ रूपये की लागत से लगभग 4000 आवास तैयार किए गए थे। इनमें से 95 प्रतिशत आवास की बिक्री हो चुकी है। साथ ही मानपुर में ईडब्ल्यूएस आवास तैयार किए गए हैं जिनकी 100 प्रतिशत बिक्री हो चुकी है। इसके साथ ही अन्य जो आवास महलगांव एवं सिरोल में बनाए जा रहे हैं उनमें से अधिकांश आवासों की बुकिंग हो चुकी है। यह सुनकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के पीएम आवास योजना की प्रशंसा की।
2050 तक के पेयजल समाधान की बताई योजना
इसके बाद सीएम अमृत योजना के मॉडल पर पहुंचे, वहां पर उन्हें कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर में अमृत योजना के प्रथम फेज का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि दूसरे फेज की तैयारी की जा रही है। दूसरे फेज का कार्य पूर्ण होने के बाद ग्वालियर में वर्ष 2050 तक पेयजल की समस्या का निराकरण हो जाएगा।
सीवरेज के पानी को बनाया खेती योग्य
सीएम शिवराज सिंह चौहान को बताया कि ग्वालियर शहर से निकलने वाले सीवरेज के पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए खेती योग्य बनाया जा चुका है। इसके साथ ही जलसंसाधन विभाग को सीवरेज से फिल्टर होकर दिए जाने वाले पानी की सप्लाई की जा रही है। जल संसाधन विभाग इस पानी को नहर के जरिए किसानों को दे रहे हैं जिसके कारण अब आसपास के कई गांवों में स्वच्छ पानी से खेती की जा रही है।