MP Street Dog Bite Case: ग्वालियर में स्ट्रीट डॉग का आतंक, 3 दिन में 600 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार

Update: 2024-12-12 06:19 GMT

MP Street Dog Bite Case 

MP Street Dog Bite Case : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्ट्रीट डॉग्स ने आतंक मचाया हुआ है। यहां बीते दिन स्ट्रीट डॉग्स ने 600 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है। जानकारी के मुताबिक, बीत तीन दिनों में दो अस्पतालों में डॉग बाइट के लगभग 3604 मरीज सामने आए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयारोग्य अस्पताल में डॉग बाइट के 314 मरीज सामने आए तो वहीं जिला अस्पताल मुरार में 290 मरीज आए है। ग्वालियर में 45 हजार से ज्यादा स्ट्रीट डॉग मौजूद हैं। लोगों का कहना है कि, स्ट्रीट डॉग से परेशान होकर हम सीएम हेल्पलाइन तक पर अपनी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन इन शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा है। ग्वालियर में नगर निगम ऑफिस में हर दिन स्ट्रीट डॉग को पकड़ने के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि, जब टीम डॉग को पकड़ने पहुंचती है तो पकड़ नहीं पाती। डॉग को पकड़ने वाली गाड़ी को देखते ही डॉग भाग जाते हैं। कुछ पॉइंट पर टीम काम करती है तो एनिमल लवर्स रुकावट बनते हैं, कई तरह की परेशानियां नगर निगम की टीम के सामने आती हैं।

Tags:    

Similar News