अजाक्स कार्यालय परिसर में मनाई भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती
बाबा साहब की सोच थी कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का भी उत्थान हो – ऊर्जा मंत्री तोमर
ग्वालियर/वेब डेस्क। ग्वालियर शहर में कार्यालय परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर चिकित्सकों, शिक्षाविद्, समाजसेवियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिथियों ने अजाक्स की ओर से सम्मानित किया। साथ ही अन्य प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में बांस निगम के अध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, मुख्य वक्ता डॉ प्रकाश मिश्र, आशीष प्रताप राठौर, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल सहित कार्यक्रम संयोजक अजाक्स के जिलाध्यक्ष मुकेश मौर्य एवं महिला जिलाध्यक्ष वंदना अहिरवार मंचासीन थे। इस आशय के विचार ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त किए।
शुक्रवार को ठाठीपुर स्थित अजाक्स अनुसूचित जाति–अनुसूचित जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ कार्यालय परिसर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर चिकित्सकों, शिक्षाविद्, समाजसेवियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिथियों ने अजाक्स की ओर से सम्मानित किया। साथ ही अन्य प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में बांस निगम के अध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, मुख्य वक्ता डॉ प्रकाश मिश्र, आशीष प्रताप राठौर, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल सहित कार्यक्रम संयोजक अजाक्स के जिलाध्यक्ष मुकेश मौर्य एवं महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना अहिरवार मंचासीन थे। ऊर्जा मंत्री तोमर ने सद्भावना सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों का संघर्ष, उनके आदर्श विचार एव उनके ऐतिहासिक कार्यो को समस्त समाज के समक्ष उल्लेख व उनके पदचिन्हों पर चलकर आदर्श स्थापित करना ही महापुरुषों के प्रति सच्ची निष्ठा है। यदि हम सहज भाव से बाबा साहब द्वारा बताई गईं बातों का अनुशरण करें तो सभी का कल्याण होगा। साथ ही यह बाबा साहब के प्रति सभी की सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी। इसके साथ ही 16 अप्रैल को मेला मैदान में आयोजित होने वाले डॉ अम्बेडकर महाकुंभ के लिए सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया।