अब ऑनलाइन देखें कोरोना उपचार के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, जिले अनुसार मिलेगी जानकारी
- मप्र सरकार द्वारा पोर्टल लांच
;
ग्वालियर/भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना से पूरी दुनिया त्रस्त है। वहीं मध्यप्रदेश दूरी लहर का सामना कर रहा है। पिछले 10-12 दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में लगतार इजाफा हो रहा है। कोरोना के नए स्ट्रेन ने पूरे देश के साथ साथ प्रदेश को भी चपेट में ले लिया है। लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में व्यवस्थायें प्रभावित हो रही हैं।
इस बीच व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने और जनता में पैनिक की स्थिति न बने इसलिए मप्र सरकार ने प्रदेश के अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या, आइसोलेशन फैसिलिटी, ICU, वेंटिलेटर, निजी अस्पतालों में शुल्क आदि की जानकारी सार्वजनिक देखने हेतु व्यवस्थित ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। जहां अब आप एक क्लिक पर ऑनलाइन कोविड-19 उपचार हेतु प्रदेश के सभी अस्पतालों में विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता देख सकते हैं।
जिले अनुसार सूची देखने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें -
http://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/facility-bed-occupancy/