सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगी भारत गौरव ट्रेन

IRCTC की बेवसाइट पर हो सकेगी ऑनलाइन बुकिंग;

Update: 2023-06-06 06:44 GMT

ग्वालियर,न.सं.। यदि आप ज्योर्तिलिंगों के दर्शन का मन बना रहे हैं तो रेलवे ने आपको को ही दृष्टिगत रखकर टूर पैकेज तैयार किया है,जिसमें एसी व स्लीपर कोच के साथ एसी व नॉन एसी बसों से ज्योर्तिलिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन ज्योतिर्लिंग यात्रा का संचालन करेगी।

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। यह यात्रा 22 जून से आरंभ होकर एक जुलाई को पुरी होगी।इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जाएंगे। श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 होगी, जिसमें 2 एसी (कुल 49 सीटें), 3 एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें) होंगी। गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या कैंट., बाराबंकी लखनऊ, कानपुर, उरई एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी से यात्री उक्त ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इस पैकेज में 2 एसी, 3 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 18 हजार 466 प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 17 हजार 350 रुपए है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी। 

Tags:    

Similar News