भाजपा नेत्री ने की सोनिया गांधी से कांग्रेस विधायक के निष्कासन की मांग

Update: 2020-06-27 10:37 GMT

ग्वालियर।  पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा पांच बेटियों की लेकर किये गए ट्वीट पर अभी राजनीति पूरी तरह थम भी नहीं पाई है।अब विदिशा विधायक और कांग्रेस नेता शशांक भार्गव का विवादित बयान सामने आने के बाद राजनीतिक पारा फिर चढ़ गया है। बता दें की कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रहीं वृद्धि के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए महिला केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद उनके खिलाफ विदिशा के कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया था।  

विधायक भार्गव के इस बयान के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। कई महिला संगठनों द्वारा भार्गव के बयान की निंदा करने के बीच अब भाजपा की प्रवक्ता निरु सिंह का एक ब्यान सामने आया है। उन्होंने  कांग्रेस नेताओं द्वारा महिलाओं के खिलाफ की जा रहीं अभद्र टिप्पणियों के लिए  सोनिया गाँधी से ऐसे नेताओं को पार्टी से निष्काषित करने की मांग की है।  

निरु सिंह ने होने बयान में कहा- "कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार नारी शक्ति के खिलाफ शर्मसार करने वाले बयान दिए जा रहे हैं। कांग्रेस के नेता कभी महिलाओं को टच माल बोलते है। कभी इनके विधायक जीतू पटवारी देश की बेटियों को शर्मसार करते हैं। हाल ही में कांग्रेस के विधायक शशांक भार्गव का जो बयान आया वह बहुत ही निंदनीय है। देश की सारी नारी जगत का इन्होंने कैरक्टर एसासिनेशन किया है।देशभर में कांग्रेस पार्टी का पतन हो रहा है और अब तो इनके कैरेक्टर और संस्कार का भी पतन हो चुका है। इनकी नेता सोनिया गांधी भी तो एक महिला है । वह इटली की है पर उनकी बेटी प्रियंका गांधी तो भारत की ही है? मैं इनकी नेता सोनिया गांधी से कहूंगी कि कांग्रेस के ऐसे जनप्रतिनिधि को पार्टी से निष्कासित किया जाए और पुलिस भी इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। "




Tags:    

Similar News