भाजपा नेता प्रभात झा की मांग, हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम हो अटल जंक्शन
रेलमंत्री को लिखा पत्र;
ग्वालियर/भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभात झा ने हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कहा है कि हबीबगंज स्टेशन का नाम 'अटल जंक्शन' किया जाना चाहिए। उन्होंने अपने पत्र में तर्क दिया है कि हबीबगंज नाम का कोई इतिहास नहीं है। इसलिए स्टेशन का नाम हबीबगंज होने का कोई औचित्य नहीं है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का हबीबगंज स्टेशन बनकर लगभग तैयार है और इसे 31 मार्च को लोकार्पित किया जाएगा।
झा ने अपने पत्र में तर्क दिया है कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर में हुआ तथा शिक्षा-दीक्षा वहीं पर हुई। ग्वालियर और विदिशा से सांसद चुने गए तथा बाद में देश के प्रधानमंत्री बने। विश्व में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम की विशिष्ट पहचान है। हबीबगंज स्टेशन नाम का कोई औचित्य नहीं है। अत: हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी पर करने से भारत ही नहीं, विश्व में इस स्टेशन की पहचान बनेगी। उन्होंने कहा है कि झांसी रेलवे स्टेशन का नामकरण वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर होना चाहिए। प्रभात झा ने हबीबगंज के साथ झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग रखी है। झा के मुताबिक बैठक में हबीबगंज व झांसी रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रतिनिधि शिव मंगल सिंह तोमर, समाजवादी पार्टी के सांसद चंद्रपाल सिंह, जालौन के सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा, ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर, टीकमगढ़ के सांसद वीरेन्द्र सिंह, खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा एवं भिंड की सांसद संध्या राय सहित उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों इस प्रस्ताव का समर्थन किया था।