कोरोना संक्रमितों के साथ लापरवाही, दस की जगह छह दिन में भेजा जा रहा घर

Update: 2020-09-18 01:00 GMT
कोरोना संक्रमितों के साथ लापरवाही, दस की जगह छह दिन में भेजा जा रहा घर
  • whatsapp icon

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण का कहर जहां बढ़ता जा रहा है। वहीं संक्रमितों के साथ स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। संक्रमित मरीज को दस दिन भर्ती रखने की जगह छह से पाच दिन में ही घर भेज दिया जा रहा है। जिले में संक्रमित मरीजों के बढ़ते ही मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह कम पडऩे लगी है। जिसको लेकर स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा कम लक्षण वाले मरीजों को होम आईसोलेट करने के निर्देश दिए हैं। जिससे लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जा सके। इधर पलंग खाली करने के लिए मरीजों के साथ ही लापरवाही बरती जा रही है। आईसीएमआर की गाइड-लाइन के अनुसार संक्रमित मरीज को कम से कम दस दिन तक अस्पताल में भर्ती रखे जाने की बात कही गई है। लेकिन जिले में मरीज को दस दिन तो दूर पाच से छह दिन में ही छुट्टी करते हुए घर भेज दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कई संक्रमित मरीज तो ऐसे हैं, जो छह दिन में छुट्टी करा कर घर तो चले गए। लेकिन दुबारा जांच कराने पर उन्हें संक्रमण निकला। जिस कारण उन्हें दुबारा भर्ती किया गया।

कई जगह नहीं हो रहे मरीज भर्ती

इधर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए कई जगह आईसोलेशन सेन्टर बनाए गए हैं। लेकिन कुछ आईसोलेशन सेन्टरों में संसाधनों की कमी के कारण मरीजों को भर्ती ही नहीं किया जा रहा। जबकि उक्त खाली पड़े सेन्टरों को सिर्फ कागजों में ही संचालित किया जा रहा है। इधर सुपर स्पेशलिटी में भी पलंग पूरी तरह भर चुके हैं। जिस कारण कई संक्रमित दिल्ली या निजी अस्प्ताल में जाकर उपचार कराने को मजबूर हैं।

Tags:    

Similar News