मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचलेश्वर महादेव की पूजा कर निकले जनदर्शन यात्रा पर, जनता ने फूलों से किया स्वागत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर पहुंचे जिनका स्वागत ग्वालियर एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया।

Update: 2023-09-10 09:30 GMT

ग्वालियर।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर पहुंचे जिनका स्वागत ग्वालियर एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने  किया। जहाँ से सीएम शिवराज सिंह चौहान  एयरपोर्ट से सीधे अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने करीब 15 मिनट तक केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ  पूजा अर्चना की है। महादेव से विधानसभा चुनाव में विजय होने की प्राथना कर रथ में सवार होकर जनदर्शन यात्रा (रोड शो) की। अचलेश्वर मंदिर पर पूजा से लेकर रथ में सवार होने तक केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह के साथ रहे हैं। सड़कों पर रोड शो को जनता का काफी समर्थन मिला लोगों ने रथ पर फूल बरसाए तो कहीं मालाओं से सम्मान भी किया।




 


रोड शो के साथ सीएम शिवराज सिंह फूलबाग मैदान पहुंचकर “राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन” में शामिल हुए । जन दर्शन यात्रा एवं राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए । इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मंचासीन रहे । कार्यक्रम में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार व जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश जाटव को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है  सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त अंतरित की ।

इन कार्यों का होगा लोकार्पण-

रविवार को लगभग 4 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से सिरोल क्षेत्र में बनकर तैयार हुए यातायात पार्क, ट्रैफिक एजुकेशन सेंटर व ट्रेनीज हॉस्टल, तीन करोड़ रूपए की लागत से 13वीं वाहिनी एसएएफ में बने स्वीमिंग पूल, एक करोड़ 73 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित थाना भवन गिरवाई, 9 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत से गार्वेज ट्रांसफर स्टेशन गौशाला व जलालपुर, 7 करोड़ 72 लाख रूपए लागत से बनाए गए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार क्र.-1 के 100 सीटर बालक व 100 सीटर बालिका छात्रावास, 7 करोड़ 72 लाख से निर्मित मॉडल स्कूल डबरा एवं 100 सीटर बालक व 100 सीटर बालिका छात्रावास, 48 लाख रूपए की लागत से बने महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर और तीन करोड़ 46 लाख रूपए की लागत से शाउमावि हरिदर्शन में निर्मित 50-50 सीटर बालक व बालिका छात्रावास ।


Tags:    

Similar News